Tuesday, November 21, 2006

तस्वीरें

Unicam B'Day Partial Group

आप देख रहे हैं (ऊपर की तस्वीर में): बायें से दायें मुझे, मीनाक्षीसुन्दरम (तमिल टाइगर), उनके बिल्कुल पीछे झांकते हुए धूलदेव (मुम्बइया), डियेगो डाल बेन (फ़्रेण्च कट), प्रो. सावरो विटोरी, कातिया लम्बरतुच्ची और अन्ना रामादोरी को।

Unicam B'Day Partial Group

5 comments:

Prabhakar Pandey said...

अच्छे चित्र हैं लेकिन भाभी नहीं दिख रहीं ।

संजय बेंगाणी said...

हम किस किस को क्यों देख रहे है, यह भी बता दें.

RC Mishra said...

प्रभाकर जी आपकी भाभी के प्रकट होने मे अभी समय बाकी है।

संजय जी आपकी आपकी आज्ञानुसार प्रविष्टि को सम्पादित कर दिया गया है।

Udan Tashtari said...

यह आपकी लेब गैंग है क्या?

RC Mishra said...

जी हाँ समीर जी आपने बिलकुल सही पहचाना।