रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड के प्रमुख मुकेश अंबानी बिल गेट्स और कार्लोस स्लिम जैसे अरबपतियों को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सात सौ से ज़्यादा अंकों की बढ़त के साथ एक समय पहली बार बीस हज़ार के आँकड़े के पार चला गया.
इस दौरान मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनियों के शेयरों में भी भारी तेज़ी आई. नतीजा ये हुआ कि सोमवार शाम बाज़ार बंद होने तक मुकेश अंबानी 63 अरब 20 करोड़ डॉलर की संपत्ति के साथ अरबपतियों के सरताज बन गए.
उन्होंने सॉफ़्टवेयर सम्राट अमरीका के बिल गेट्स, मैक्सिको के कारोबारी कार्लोस स्लिम हेलू और चर्चित निवेशक वारेन बफ़ेट को पीछे छोड़ दिया.
Complete News is HERE
स्रोत: बी बी सी हिन्दी
7 comments:
मुकेश अम्बानी दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए। बधाई हो.. अब तो सब्ज़ी सस्ती मिल ही जाएगी भैया
सब्जी सस्ती कैसे मिलेगी भैय्या। ठेल और सड़क किनारे खड़े होकर सब्जी बेचने वालों को बर्बाद करने में आप भी सहयोग कर रहे हैं।
नीरज का आशय हो सकता है कि, अब उनको सब्जी बेचने के लिये ठेले पर या सड़क पर खड़ा नही होना पड़ेगा।
Aab paata chala ki duniyame bhagwan hai
Aab paata chala ki duniyame bhagwan hai
सब्जी सस्ती कैसे मिलेगी भैय्या। ठेल और सड़क किनारे खड़े होकर सब्जी बेचने वालों को बर्बाद करने में आप भी सहयोग कर रहे हैं।
हाँ आप सही कह रहे हैं अनाम जी, सब्ज़ी सस्ती कहाँ मिल रही है!! पहले ठेले वाले जो चीज़ ३५ रुपए की देते थे उसी को अब रिलायंस फ्रैश खुलने के बाद प्रतियोगिता की खातिर २८-३० रुपए में बेचने के लिए मजबूर हैं, इसको सस्ता थोड़े ही कहते हैं!!
Hum videshon mein rehanewalon ke liye ye ek bahut hee gaurav ki baat hai lekin iska sahi effect ya phir kahein impact to common man in India will only know!!!
Cheers
Post a Comment