ऊनिकाम (UNICAM) के अन्तर्राष्ट्रीय पी एच डी कार्यक्रम का नया सत्र जनवरी २००८ से प्रारम्भ हो रहा है, इस साल के कैलेन्डर के लिये यहाँ की प्रोग्राम कोआर्डिनेटर ने जानना चाहा कि Academic Year को हिन्दी मे क्या और कैसे लिखा जाता है, इस समय यहाँ पर महाराष्ट्र से ३ छात्र हैं तो उन्होने मराठी मे भी यही उत्सुकता जाहिर की, फ़िलहाल उनको ये बताया गया|
शैक्षणिक वर्ष Marathi (पूर्णतया शाब्दिक अर्थ)
शैक्षणिक सत्र Hindi (Academic session)
अब शैक्षणिक सत्र और शैक्षणिक वर्ष मे स्पष्ट अन्तर क्या होता है?
2 comments:
शैक्षणिक वर्ष जैसी कोई चीज नहीं होती। ये प्रचलन में आ गई है। सही शब्द शैक्षणिक सत्र ही है। यानी किसी भी डिग्री के लिए प्रवेश से परीक्षा का सत्र। जो, साल भर से कुछ कम ही होता है।
धन्यवाद हर्ष।
Post a Comment