माइक्रोसॉफ़्ट ने इंटरनेट सर्च इंजन याहू को ख़रीदने की कोशिशों के तहत काफ़ी ऊँची बोली लगाई है.
बिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने 44 अरब 60 करोड़ डॉलर नक़दी और 22 अरब 40 करोड़ डॉलर शेयर के रूप में देने की पेशकश की है.
पुष्टि:
याहू ने पुष्टि की है कि उसे माइक्रोसॉफ़्ट की तरफ़ से सौदे के लिए यह पेशकश मिली है और कंपनी का बोर्ड इस पेशकश का मूल्यांकन "कंपनी की रणनीतिक योजनाओं की दृष्टि से और बहुत तेज़ी से" करेगा और शेयरधारकों के दीर्घकालीन हित को ध्यान में रखते हुए कोई फ़ैसला किया जाएगा.
पूरा समाचार बी बी सी हिन्दी कारोबार पर
3 comments:
यह शायद दोनो के लिये अच्छा होगा, प्रतिस्पर्धा के लिये भी और उपभोक्ता के लिये भी।
अनियोजित विस्तार, केन्द्रीकरण और बड़ी मछली का छोटी मछली को निगलना पूँजी का चरित्र है।
बिक जायेगा? पहले याहू बिकना स्वीकारे तो सही.
वैसे "एम एस एन याहू" पढ़ने में कैसा लगेगा? जमता तो है.
Post a Comment