बहुत से हिन्दी चिट्ठाकारों के ब्लॉगर ब्लॉग्स पर टिप्पणी करने पर अक्सर आपको अपने गुगल अकाउन्ट मे साइन इन करना होता है, इससे आप्की टिप्पणी के साथ, आपके नाम पर आपकी ब्लॉगर प्रोफ़ाइल का लिन्क मिलता है।
वहाँ पर केवल आपके ब्लॉगर वाले ब्लॉग्स की लिस्ट (कभी-कभी लम्बी चौड़ी) होती है, जैसे कि यदि आप जीतू भाई या शुक्ल जी के ब्लॉगर प्रोफ़ाइल पर देख सकते हैं।
वैसे शुक्ल जी ने www.fursatiya.com भी ले रखा है, लेकिन आज कल लिखते कहाँ पर हैं, ये तो उनकी प्रोफ़ाइल से पता चलेगा नहीं। देखने को इनकी लिस्ट मे सारे हैं, पर वो हिन्दिनी वाला देखने के लिये रास्ता पुराने वाले से होके गुजरता है।
आप अपनी ब्लॉगर प्रोफाइल सम्पादित करते हुए, चुन सकते हैं कि कौन से ब्लॉग आपकी प्रोफ़ाइल पर दिखं और कौन न दिखें।
अपने वर्ड प्रेस ब्लॉग या अन्य किसी साइट का लिन्क अपनी प्रोफाइल की ब्लॉग लिस्ट मे दिखाने के लिये
१.  अपने ब्लॉगर खाते मे लॉग इन करें  
२. नया ब्लॉग बनाने के लिये Create a blog  पर क्लिक करें   
३. आने वाले पृष्ठ पर अपने वर्ड प्रेस ब्लॉग या मनचाही साइट का लिन्क दिखाने के लिये शीर्षक डालें  Blog 
title  के सामने वाले बॉक्स में।  
४. Blog address  के सामने वाले बॉक्स मे टाइप करके कोई भी उपलब्ध पता ले ले, वर्ड वेरीफिकेशन पास 
करें और कान्टिनिउ पर क्लिक कर दें।  
५. अगले पृष्ठ पर कोई टेम्प्लेट चुनें और आपका नया ब्लॉग बन गया, जो आपके ब्लॉगर प्रोफ़ाइल के साथ ब्लॉग 
लिस्ट पर दिखेगा, अब इसका लिन्क या यू आर एल अपने पसन्दीदा ब्लॉग या साइट से जोड़ने के लिये,
सेटिन्ग्स पर जायें (इस नये ब्लॉग की)  
६. सेटिन्ग्स पृष्ठ पर  Publishing  पर क्लिक करें, आने वाले पृष्ठ पर उपस्थित Custom Domain  वाले 
लिन्क पर क्लिक करें।  
७. यहाँ पर Your Domain  के सामने वाले बॉक्स मे अपने वर्डप्रेस ब्लॉग या मनपसन्द साइट का पता डालकर 
Save Settings पर क्लिक कर दें।
८. हो गया काम :) उदाहरण के लिये आप मेरा प्रोफ़ाइल देख सकते हैं।
4 comments:
मिश्राजी , जिनके वर्डप्रेस चिट्ठे पहले से हैं वे कैसे ब्लॉगर प्रोफ़ाइल में उन्हें शामिल करावें?
अफलातून जी ये विधि उन्ही के लिये है, जिनके प्रमुख चिट्ठे वर्डप्रेस या अपने पते पर हैं।
बढ़िया जानकारी और जुगाड़। कभी वर्डप्रेस में ब्लॉग बनाना हुआ तो ध्यान रखूंगा।
धन्यवाद. मेरे लिये यह बहुत काम की जानकारी है. ऎसी ही जानकारियां देते रहिये.
Post a Comment